Mithun rashi july 2023 rashifal इस माह में मिथुन राशि वालों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। इस महीने बृहस्पति और राहु एकादश भाव में रहेंगे। तथा बुध अनुकूल स

Mithun rashi july 2023 rashifal 

इस माह में मिथुन राशि वालों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। इस महीने बृहस्पति और राहु एकादश भाव में रहेंगे।
तथा बुध अनुकूल स्थिति में बैठेगा तथा शनि नवम भाव में रहेगा। 
Mithun rashi july 2023 rashifal


इस महीने शुभ गुरु आपके एकादश भाव में रहेगा(Mithun rashi july 2023 rashifal ), इसलिए धन का प्रवाह बना रहेगा। राहु भी एकादश भाव में दिखाई देगा और ऐसे में आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। 


छठे भाव का स्वामी मंगल आपकी चंद्र राशि के तीसरे भाव में है जो आपको साहसी और निर्णायक बनाता है। ग्रहों की इस स्थिति के कारण जातक इस महीने लंबी यात्रा की भी योजना बना सकता है। 

प्रथम भाव के स्वामी के रूप में, बुध आपके पहले भाव में है, इसलिए वित्त, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित छात्र शिक्षा के क्षेत्र में विकास कर सकते हैं। साथ ही बुध की यह स्थिति स्वास्थ्य के क्षेत्र में जातकों के लिए बेहतर परिणाम ला सकती है। 

लाभकारी बृहस्पति 11वें भाव में है, इसलिए जातक को नौकरी का नया अवसर मिल सकता है। साथ ही जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी पदोन्नति हो सकती है। इस माह में कुछ स्थानीय जातकों को विदेश में नौकरी करने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है। 

चंद्र चरण के एकादश भाव में राहु और बृहस्पति की उपस्थिति के कारण आपको करियर में अच्छे अवसर मिलेंगे। आपको आपके कौशल के आधार पर अवसर दिए जाएंगे। वृषभ राशि के लोग कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे और बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 
एकादश भाव में बृहस्पति और राहु की युति के कारण,(Mithun rashi july 2023 rashifal ) यह उन लोगों के लिए विवाह के अवसर ला सकता है जो शादी करने की योजना बना रहे हैं। 

एक शुभ ग्रह के रूप में बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव में है, इसलिए यह महीना प्रेम और विवाह के संबंध में किसी भी बड़े फैसले के लिए अनुकूल रहेगा। 

इस महीने संबंध ग्रह आपके तीसरे भाव में फलदायी स्थिति में हैं। ऐसे में आप दोनों के लिए आपके प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और रिश्ते में प्यार बढ़ेगा। 
राहु की मौजूदगी जातकों को अप्रत्याशित रूप से धन लाभ दे सकती है। इस माह जातक को शेयरों से भी लाभ प्राप्त हो सकता है। राहु की अनुकूल स्थिति जातक को पैसा बचाने के अच्छे अवसर प्रदान करेगी। 

जो लोग व्यापार के क्षेत्र में हैं उनके लिए यह महीना फलदायी साबित हो सकता है। ग्यारहवें भाव में बृहस्पति और राहु की युति के कारण जातकों को व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। बुध पहले और चौथे भाव के स्वामी के रूप में पहले भाव में स्थित है जिसके चलते जातकों को इस माह के दौरान व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। 

प्रतिदिन 11 बार "ॐ बुधाय नमः" मंत्र जाप करें।
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन हवन करें।

Share To:

abhishek

Post A Comment:

0 comments so far,add yours

Thanks for comments