वैसे तो ऊपर वाला जोड़ी बनाकर भेजता है लेकिन अगर आपकी गर्लफ्रेंड S  नाम की है आपका बॉयफ्रेंड S  
नाम का है आपका पति या एस नाम का है आपकी पत्नी है अगर एस नाम की और आपको खुद का नाम भी ऐसे स्टार्ट  होता है तो ये बहुत ही एक्सक्लूसिव articleहै YOUTUBE  पर आपको कहानी नहीं मिलेगी समझना है ए रहे हैं तो  
उसका आपको सॉल्यूशन भी मैं यहां पर दूंगा की क्या सॉल्यूशन है अगर आपकी मैरिड लाइफ आपकी लव की कहानी  कुछ पटरी से उतार रही है तो क्या आपको करना चाहिए तो इस वीडियो को अंत तक देख लीजिएगा साथ कमेंट करके  बताइएगा की आपके ऊपर कितनी बातें यहां पर लागू हुई |
s aur s ki jodi kaise hoti hai




दोस्तों S नाम वालों के बारे  में बात की जाये   तो इनके अंदर एक नेतृत्व करने की लीडरशिप लेने की 
अथॉरिटी लेने की यानी की जिम्मेदारी लेने की आदत  इन के अंदर होती है यह घर के छोटे ही क्यों ना हो 
लेकिन जिम्मेदारी ऐसी-ऐसी निभाते हैं जो आप सोच भी  नहीं सकते | हर चीज को आगे बढ़कर करना हर चीज में अपनी एडवाइस देना पसंद होता है ,वही अगर हम  नौकरी की बात करें तो किसी के अन्दर काम करना  पसंद नहीं करते | किसी के नीचे कम करना हमेशा इन ऐसा लगता राहत है की मैं  इस व्यक्ति या महिला से अच्छा काम  कर सकता हूं अगर एक बार मुझे कुर्सी मिल जाए  तो मैं बहुत अच्चा काम कर सकता हु |

 हालांकि बचपन में देखा  जाता है की इनके साथ पक्षपात भी होता है और घर का अगर छोटा या बड़ा बच्चा है तो इनको नेगलेक्ट भी किया  जाता है साथ-साथ यह भावुक होते हैं किसी से लड़ते भी हैं अगर घर वाले से तो बहुत जल्दी ही उसको माफ भी कर  देते हैं जिसकी चोट इन्हें कई बार देखने को भी मिलती 
है क्योंकि जी पर यह भरोसा करते हैं कही न कही चोट देते है | 

 कोई कार्य दिया जाता है तो यह बहुत ही अपनी पसंद से  और अपने तरीके  से करते हैं और बहुत अच्छा रिजल्ट आपको देते हैं अच्छा इनमें एक क्वालिटी और होती है की जब यह  साथ होते हैं तो बहुत सी  सलाह करना पसंद करता है 
 
तोल-मोल कर बात करते हैं और किस तरह से पतली गली से  निकालना है वो भाई इन्हें बहुत ही आसानी से आता है सोच विचार कर बोलते हैं और इसी वजह से बहुत अच्छे  जान जाते हैं लेकिन थोड़े बस किस्मत होते हैं इनके 
पास अगर हम देखें तो गैस , एसिडिटी की दिक्कतें  इन्हें होती हैं साथ-साथ त्वचा से रिलेटेड दिक्कतें 
भी ना देखने को मिलती हैं |

ये बहुत बुद्धिमान है  रचनात्मक है साथ-साथ भीड़ में चलना इन्हें पसंद नहीं होता साथ ही कुछ नया करते हैं इनके लिए ये भी कहा जाता है की अगर ये चाय बना रहे हैं तो कुछ चाय में भी एक्सपेरिमेंट  कर देंगे तो ये एक चीज अच्छी जाति है इसे कई बार इनके घर वाले परेशान भी रहते हैं क्योंकि थोड़े से  ये चंचल स्वभाव के देखें जाते हैं और एक जगह टीकर कम कर रहे हैं मैं थोड़ी इन्हें दिक्कत होती है | 30 प्लस 40 प्लस होते जाते हैं तो थोड़ी मेजॉरिटी आई है ये हंसमुख भी है पर जरा-जरा सी बात तो बिल्कुल  गुस्सा आ  जाता है और शांत भी हो जाते हैं|


 अब ऐसे में सवाल उठाता है की जब आपके खुद का नाम भी S स्टार्ट होता है और आपके प्रिया का नाम भी है 
S से स्टार्ट होता है तो समस्याएं क्या आती  हैं  देखिए दोनों के नेचर एक सी है तो एक तरीके से जो समस्या आपको आएगी वही सामने वाले को आएगी  देखिए जो एस वाले हैं उन्हें फोकस  में रहना बहुत पसंद है लाईमलाईट में रहना बहुत पसंद है वो एक  पार्टी में तब तक नहीं जाएंगे जब तक उन्हें बुलाया ना जाए ढंग से ये वो लोग हैं जिन्हें व्हाट्सएप पर  अगर आप इनविटेशन भेज दें तो ये आएंगे नहीं |

इनको घर पर जाकर चाहिए तो खाने का तात्पर्य है यहां पर  ये है की फॉक्स में रहना पसंद है अब पति पत्नी है 
या बॉयफ्रेंड है अगर आपका फॉक्स इधर उधर होगा तो  ये गुस्सा हो जाएंगे और गुस्सा हो जाएंगे और काफी 
दिन तक बात नहीं करेंगे इनकी आदत होती है ये शांत  हो जाएंगे |अगर आप पति-पत्नी है या बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड  
है या पार्टनर्स भी है तो आपको फॉक्स इनके ऊपर रखना पड़ेगा इनकी तरफ देखना पड़ेगा साथ-साथ क्योंकि दोनों  का नेचर एक सा है एक दूसरे के प्रति चाहते हैं की एक दूसरे के इज्जत यहां पर हो अब यहां पर जो  
फॉक्स की बात हम करते हैं तो यहां पर एगो की बात भी हम करते हैं देखिए एगो होता है एस वाले के अंदर
एक EGO  होता है की मैं जो का रहा हूं वो सही है ये अगर दूसरा भी अगर S वाला है और वह भी अगर कोई बात  
का रहा है तो यहां बहस की स्थिति बन जाति है और जब बहस  की स्थिति बन जाति है तो इनके रिलेशनशिप  
में एक गांठ सी पड़ती हुई दिखाई देती है उसे जितनी जल्दी खोल लेंगे और धागा सीधा कर लेंगे  वो आपके लिए अच्छा रहेगा लेकिन दोनों के अंदर एक अच्छी चीज होती है की दोनों ही अपने परिवार अपने  बच्चों और अपने घर के लिए बहुत समर्पित होते हैं |


 प्रॉब्लम्स जो होती हैं वो एकदम होती है सुबह उठे कोई दिक्कत नहीं थी परांठे खाए कोई दिक्कत नहीं थी  ,
ऑफिस चले गए कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन या तो पानी मंगाया पानी नहीं आया या चाय में चीनी ज्यादा हो  

गई इस बात को लेकर इनकी बहस होती है इनकी जो बहस होती है वो हमेशा छोटी छोटी बातो  पर होती है तो ऐसे  में इनको छोटी-छोटी बातो   पर बहस करने से बचाना चाहिए और अपने जीवन को आगे लेकर चलना चाहिए अब सवाल उठाता  है की इनका जीवन कैसा होता है जीवन इनका सही होता है प्रस्तुति बातें हैं एगो फोकस  और अचानक होने  वाली समस्याओं से थोड़ा सा  ध्यान  दे जो जीवन सफल है | 

कुलदेवता की पूजा साथ-साथ शिवा जी की आराधना आपके लिए बहुत अच्छी रहती है और अगर आपको बहुत ज्यादा  गुस्सा आता है तो आप चांदी का प्रयोग भी यहां पर कर 
सकते हैं | 



Share To:

abhishek

Post A Comment:

0 comments so far,add yours

Thanks for comments