s aur D ki jodi | S Name Wale Log Aur D Name Wale Logo Ki Jodi kaisi hoti hai?
आज ऐसा S सूरत होते हैं चेहरा सांवला हो सकता है लेकिन इस बात का कोई भी फर्क नहीं पड़ता है इसे गुस्सैल कसम के भी देखने को मिलते हैं लेकिन अंदर से यह बहुत ही ज्यादा प्यार करने वाले इमोशनल होते हैं | लेकिन जब गुस्सा आता है तो कई बार देखा जाता है कि यह कुछ ज्यादा बोल जाते हैं जिस वजह से इन को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है | उन्हें अपनी बातें शेयर करना वैसे तो ज्यादा पसंद नहीं होता लेकिन अगर किसी को अपना मान के अपनी सारी बातें यह कह सकते हैं जो भी कार्य को करते हैं उसे फटाफट निपटा इन्हें पसंद होता है यह बहुत देर तक चीजों को खींचना पसंद नहीं करते | अगर कोई टास्क इनको दी जाती है कंप्लीट करते हैं और वैसे तो कहा यह जाता है कि पैसा कम खर्च करते हैं लेकिन मेरा मानना यह है कि यह दिल खोलकर खर्च करते हैं यह जरूरत के हिसाब से खर्च करते हैं आप बहुत सारे लोग इतने कंजूस जरूर करते हैं लेकिन मैं यह कहता हूं कि कंजूस तो यह बता ही नहीं होते क्योंकि बहुत सारे पर्सनल एक्सपीरियंस भी है| इनकी जो फैशन की समझ होती है वह बहुत ही अच्छी होती है यह पार्टी ज्यादा नहीं करते अकेले रहना पसंद करते हैं और पुराने सोंग्स इन्हें अच्छे लगते हैं वहीं 24 घंटे कुछ ना कुछ ही सोचते रहते हैं |
D नाम वाले बहुत मेहनती होते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समझौता इन्हें बिल्कुल नहीं होता | अपनी लगन के पक्के होते हैं और काफी हद तक अपने आप को बुद्धिमान और धनवान बनने के लिए तत्पर रहते हैं | इन्हें अपना कार्य स्वयं करना पसंद होता है यह दूसरे के काम को भी कई बार बहुत आसानी के साथ कर देते हैं जो भी कार्य लोग करते हैं बहुत ही मन से करते हैं | लेकिन थोड़े से ईर्ष्या की भावना होती हैं अगर हम इन दोनों की जोड़ी की बात करें तो काफी हद तक कि एक दूसरे के प्रति वफादार रहते हैं और काफी गंभीर और बिंदास रहते हैं दोनों को अपना काम करना पसंद होता है और अपने तरीके से सेल्फ डिपेंडेंट होकर फ्रीडम के साथी लोग दोनों काम करते हैं | तो इन दोनों की जोड़ी काफी हद तक अच्छी देखी जाती है और क्योंकि दोनों ही दोनों ज्ञान को पूछते हैं ज्ञान को लेकर चलते हैं इसलिए उनका जो समय होता है वह कट जाता है लेकिन जब गुस्सा आता है या इन कंपलेक्स दिक्कत थोड़ी बहुत आती है कि D के अंदर थोड़ी सी जलन हमें देखने को मिलती है जिसकी वजह से कई बार उनके रिश्तों में खटास आती है | वाणी का तेज होता है तो कई बार यह देखने को मिलता है कि इन दोनों के बीच में लड़ाई होती है तो थोड़ी बहुत कटाक्ष बहुत ज्यादा होती है | दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है एक चीज पर बहुत जल्दी अटक जाते हैं तो अटक जाते हैं उसमें समझौता इनको पसंद नहीं होता इस चीजों को अगर थोड़ा अपने आप में मॉडिफिकेशन कर ले तो यह का संगम अच्छा होता है तो| मेरी तरफ से मैं कहूंगा 5 में से अगर आप मुझसे पूछे तो मैं यहां पर 3.75 का स्कोर दूंगा |