सत्यमेव जयते
आज बहुत दिनों कुछ ऐसा देखने को मिला जिस देखकर बहुत ही अजीब सी फीलिंग हो रही है समझ नहीं रहा की आमिर सर को थैंक्स कहू की उन्होने कुछ सच सामने रखा उस के बारे मै सिर्फ अकबरो मे पढ़ा था लेकिन उसमे इतनी वहैशत होगी देखकर और सुनकर ही डर सा लगता है | कहते है माता पिता अपनी औलाद के लिए सब कुछ करते है , लेकिन ऐसे लोगो देखकर हैरत मै पड़ गया हूँ , लड़का लड़की मै फर्क करना कहाँ तक सही है , आज कल दोनों को सामान तर्जा मिला हुआ है फिर भी ऐसी कोरितियाँ समाज मे मे पनप रही है | कभी दहेज़ के लिए , कभी बेटे की चाहत या कोई और कारण हमेशा घर की लक्ष्मी को ही क्यों भुगतना पड़ता है , यह देखकर और हैरत मे पड़ जाता हूँ की औरत ही औरत की दुश्मन बन बैठी है , ७० % केसों मे देखा गया है बेटे को उकसाने वाली उस की माँ या कहो  सासू माँ होती है |


कैसे कोई अपने   अपनी औलाद को मार सकता है वो भी जिस को उस ने देखा भी नहीं है | अरे अक्ल के दुश्मनों कुछ तो सोचों अगर लड़की ही नहीं होगी तो माँ , बहन , बुआ किस को बुलओओगे | राजस्थान के बारे मे सुनकर थोडा से हेरान हुआ वहां ऐसा होता है वैसे यह सिर्फ एक प्रदेश की बात नहीं है यह क्प्काम  पुरे देश मे है | कुछ लाचारी हमारे सिस्टम मे भी है दुराचारियो को सजा देने मे इतना टाइम लग जाता है तब तक बहुत  देर हो चुकी होती है | मेरी निजी राय मे ऐसे लोगो वैसे ही सजा देनी चाहिए जैसी सजा हम  कत्ल की देते है | कुछ ना कुछ करना होगा तभी कुछ होगा नहीं तो यह मौत का बिज़नस करने वाले देश को भी एक दिन नीलम कर देगे ... आगे बड़ो और विरोद करो |

अभिषेक भटनागर
मुरादाबाद
Share To:

abhishek

Post A Comment:

0 comments so far,add yours

Thanks for comments