Mangal dosh remedies

आज हम बात करेंगे राशि अनुसार  मंगल दोष  से कैसे हम मुक्ति पा सकते हैं सबसे पहले हम




मेष लग्न की बात करते हैं अगर मेष राशि वाले अगर उनको मंगल का दोष है तो वह क्या करें ऐसा जिससे उनका मंगल दोष कम हो जाए या समाप्त हो जाए उनको लाल रुमाल में सदैव अपने पास रखना चाहेंगे ,दक्षिण मुखी मकान में वह ना रहे ,मंगलवार को किसी 9 वर्ष की कन्या को मीठा भोजन   कराएंहै



 अब हम बात करते हैं वृषभ लग्न का पत्नी को चांदी की चूड़ी पर लाल रंग करा कर धारण कराएं ,हनुमान चालीसा का पाठ करें मांस मदिरा से दूर रहें ,किसी विधवा की सेवा करते रहें, घर में नौकर को समय से वेतन देता अनिवार्य है


मिथुन राशि वालों को किसी से भी मुफ्त में कोई उपहार नहीं लेना चाहिए ,भतीजों से अपने प्रेम करें ,मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में लड्डू का भोग लगाएं


कर्क राशि वालों को मंगल स्तोत्र का पाठ करना चाहिए, मंगलवार को मीठा व्रत रखें ,सोते समय पर तांबे के बर्तन में जल रखकर सुबह खाली पेट ग्रहण करें


सिंह लग्न वालों को झूठी गवाही कभी भी नहीं देनी चाहिए, अगर वह मंगल दोष से पीड़ित हैं तो माता और मौसी कि उन्हें सेवा करनी चाहिए

कन्या लग्न वालों को घर में हाथी की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए, किसी से किसी प्रकार की कोई दान उनको नहीं लेनी चाहिए ,बड़े भाई ताऊ मामा की सेवा उन्हें करनी चाहिए ,शहद सिंदूर बहते जल में उन्हें प्रवाहित करना चाहिए

तुला राशि वालों को मंगलवार को मीठा भोजन गरीबों को चाहिए, साथ ही गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए मीठी रोटी कुत्ते को खिलाने चाहिए

वृश्चिक लग्न वालों को लाल रुमाल हमेशा अपने पास रखना चाहिए, किसी को भी उल्टा सीधा ना बोलें शहद और सिंदूर जल में प्रवाहित करें

धनु लग्न वालों को मांसाहारी और तामसिक भोजन से दूर रहना, चाहिए मंगलवार को कुत्ते को मीठी रोटी ,खिलाएं और कभी भी दक्षिणमुखी मकान में ना रहे

मकर लग्न वालों को लाल रंग और इस से मिलते जुलते रंग धारण करने चाहिए ,मेहमानों को मीठा खिलाना चाहिए

कुंभ लग्न वालों को हनुमान चालीसा की पुस्तक दान करने चाहिए, निर्बलों की सहायता करनी चाहिए ,मंगलवार व शनिवार को पीपल में जल देना चाहिए

मीन लग्न वालों को मुफ्त में कोई चीज नहीं देनी चाहिए, शराब इत्यादि से दूर रहना चाहिए मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए घर में कोई जंग वाला पुराना हथियार होने नहीं रखना चाहिए और शहद व केसर का सेवन होने करना चाहिए

तो यह थे आज कुछ उपाय जो मैंने आपको पता है अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ आप स्कूल जरूर शेयर कीजिए|
__________________________________________________________________-
Share To:

abhishek

Post A Comment:

0 comments so far,add yours

Thanks for comments