Holi 2017 ke upay for Money,होली के दिन करे लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय




नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त और आज मैं बात करूंगा होली की होली पूर्णिमा पर बनाई जाती है इस वर्ष होली का पावन पर्व 12 मार्च को है शास्त्रों के अनुसार इस दिन का विशेष महत्व है होली पर अगर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो उनका वर्षभर प्रभाव रहता है और महालक्ष्मी के साथ साथ सभी देवी देवताओं की कृपा आपको प्राप्त होती है तो आज हम बात करेंगे कुछ छोटे-छोटे उपायों की

1- सबसे पहला उपाय होली की सुबह विश्व बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाएं और शिवलिंग पर अर्पित करें|

2-  होली पर हनुमान जी को 5 लाल फूल चढ़ाएं फूल चढ़ाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें इन दोनों उपायों से लक्ष्मी जी  प्रसन्न होती हैं  और घर में सुख शांति बनी रहती है

3- इस बार होली रविवार को है सुबह जल्दी उठें और सूर्य को जल चढ़ाएं, जल चढ़ाने के लिए तांबे के बर्तन का इस्तेमाल करें और बर्तन के अंदर लाल फूल भी डालें साथ ही साथ सूर्य मंत्रों का जाप करें|

4- इसके साथ था तो चौथा उपाय हैं होली के दिन हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ एक नारियल ले जाएं और मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति के सामने सिर पर नारियल को 7 बार वार लें इसके बाद हनुमान जी के सामने नारियल फोड़ दें और अपनी परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें|  इसके साथ-साथ पूर्णिमा की रात हनुमान जी के सामने चौमुखा दीपक जलाएं दीपक मिट्टी का लें और उसमें तेल या घी भरें सीताराम सीताराम यह श्री राम का नाम का जाप करें इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं|

5-  पूर्णिमा की रात शिवलिंग को खीर से भोग लगाएं भोग लगाने के बाद प्रसाद ग्रहण करें इस उपाय से मानसिक शांति मिलती है साथ ही आर्थिक लाभ होता है यह खीर स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद रहती है|

6-  महालक्ष्मी का पूजन करें महालक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें और सभी जॉब कमलगट्टे की माला पर करें|
अगर आप यह 6 उपाय करते हैं तो आप को पूर्ण लाभ होगा तो कर के देखिए यह 6 उपाय अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं शेयर कीजिए अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जिससे वह लोग भी पूरा फायदा उठा पाए होली की हार्दिक शुभकामनाएं|




__________________________________________________________________-
Share To:

abhishek

Post A Comment:

0 comments so far,add yours

Thanks for comments