ganesh chaturthi 2017,ganesh chaturthi 2017 in hindi,गणेश चतुर्थी का महत्व ,गणेश चतुर्थी 2017


ganesh chaturthi 2017

गणेश चतुर्थी इस बार अपार खुशियां लेकर आ रही है। इस दिन 58 साल बाद कई विशेष संयोग भी बन रहे हैं। जिसकी वजह से गणेश चतुर्थी और अधिक खास हो गई है। वहीं इसके प्रभाव से शन‌िदेव का भी असर सभी राश‌ियों पर रहेगा। बस इस द‌‌िन चांद न देखें।
Related imageगणेश चतुर्थी पर सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है कि उस दिन कोई भी चाँद न देखें। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर चाँद देखने से झूठा चोरी का आरोप या या कलंक लगने का डर रहता है। वैसे तो सभी शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को चाँद देखने की मनाही है, लेकिन खास तौर पर भाद्र शुक्ल चतुर्थी को इसे देखना बिल्कुल वर्जित रहता है




भगवान गणेश को घर लाने का समय:मध्याह्न के समय को गणेश पूजा: सुबह 11:25 से 1 बजकर 57 मिनट24 अगस्त को, चंद्रमा को नहीं देखने  का समय- 20: 27 बजे से शाम 21:02 बजे तक25 अगस्त को, चंद्रमा को नहीं देखने का समय- 09: 00 बजे से 21: 41 बजे तकअनंत चतुर्दशी दिवस पर गणेश विसर्जनगणेश विसर्जन के लिए शुभ चोघडिया मुहूर्तसुबह का मुहूर्त (चार, लाभ, अमृत) - 09:32 बजे- 14:11 अपराह्नदोपहर का मुहूर्त (शुभ) = 15: 44 बजे- 17:17 बजेशाम का मुहूर्त(प्रयोग) = 20:17 अपराह्न - 21: 44 बजेरात का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चार) = 23:11 बजे


__________________________________________________________________-
Share To:

abhishek

Post A Comment:

0 comments so far,add yours

Thanks for comments