***********************************
सूर्य :- सूर्य अगर मजबूत हो तो हमें मान- सम्मान, सुख-समृध्धि मिलती है पिता का संग और सहयोग मिलता है अगर सूर्य कमजोर हो तो मुंह में थूक ज्यादा बनेगा,होंटों के किनारों पर थूक इकट्ठा हो जाता हैं पिता से नहीं बनेगी, सरकार से या सरकारी नौकरी में सस्पेंड होना या झूठे आरोप लगना मान सम्मान को ठेस पहुंचना आदि परेशानी रहेगी सूर्य को बल देने के लिए चौकर वाले आटे कि रोटी खाएं , फल अधिक खाएं निहार मुंह गुड़ खाकर ऊपर से पानी पियें ग्वारपाठा का सेवन करें रोज़ाना व्यायाम करें सूर्य को जल दें
चन्द्र :- माँ से दूरी बन जाये, जातक वहमी हो जाये, हाथ-पैर शिथिल पड़ जाएँ, चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ जाएँ, मन में उमंग ख़ुशी न रहे तो समझें चंद्रमा खराब है चंद्रमा को ठीक करने के लिए दूध में हरी इलायची डालकर पियें खीर खाएं, केवडा डालकर और चांदी के गिलास में पनीर और , दूध पियें लीची, पनीर,नारियल खाये और मखाने की खीर खाने से चन्द्र मजबूत होता है जंक फ़ूड खाने से बचें क्योंकि इससे राहू एक्टिव हो जाता है
मंगल :- जल्दी थकना, भाई-बहन से झगड़ा हो या दूरी बन जाये , चोट ज्यादा लगे हड्डीयो का टूटना शरीर में खून की कमी हो जाये और शरीर में ऊर्जा की कमी रहें तो समझ लें मंगल ख़राब हैं पपीता, चुकंदर खाने से मंगल मजबूत होता है गुड़ डालकर मीठी लस्सी पियें मंगल मजबूत होगा लौकी, तौरी की सब्जी खाएं 
बुध :- बुध कमजोर होगा तो दांत ख़राब होंगे, जातक अपने विचारों को अभिव्यक्त नहीं कर पायेगा, स्किन (त्वचा) के रोग हो जाते हैं , बुद्धि ख़राब हो जाती है मेमोरी कम हो जायें इसके लिए हरी मिर्च,आंवला, हरी सब्जियों का खूब सेवन करें तांबे के बर्तन में रखा हुआ जल पियें
गुरु:- गुरु ख़राब हो तो जातक मोटा होता चला जाता है, आपसी रिश्ते बिगड़ जाते है लीवर ख़राब हो जाता है अस्तमां सांस की बीमारी हो इसके लिए अनार और पपीता गन्ना खायें , गुड खाएं सूर्य अगर सम्मान देता है तो गुरु उस सम्मान को बनाये रखता है
इसलिए गुरु को मजबूत रखें सांस की बीमारी हो तो रात को दुध में दो चुटकी हल्दी डालकर पिये केला के सेवन से भी गुरु मजबूत होता है
शुक्र :- शुक्र ख़राब हो तो तन,मन,धन सब पर ग्रहण लग जाता है धन, वैभव,ऐश्वर्य सभी कुछ शुक्र अच्छा हो तो ही मिलता है अतः शुक्र को बली रखने के लिए साबूदाने की खीर खाएं, पनीर खाएं, छेना तथा छेने कि बनी मिठाइयां खायें , दूध पछाड़कर उस पानी को पीने से भी शुक्र मजबूत होता है
शनि :- व्यवहारिक जीवन में कुछ पाना है तो शनि मजबूत होना चाहिए उड़द राजमा,खाये चावल आदि में (लौंग) डालकर खाएं राई का पानी पीयें शनि मजबूत होगा 
राहु/केतु :- राहु शनि के सामान है और केतु मंगल के समान अतः शनि और मंगल कि चीजें खानी चाहिए ***********************************************जय माता दी ************_________________________________________________________________- __________

Get Your Free News Letter


Share To:

abhishek

Post A Comment:

0 comments so far,add yours

Thanks for comments