13 जुलाई को अमावस्या, नहीं करना चाहिए इस दिन ये तरह के काम,

13 जुलाई को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है| 13 जुलाई को ग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 18 मिनट 23 सैकेंड से शुरू होगा, जो कि 8 बजकर 13 मिनट 5 सैकेंड तक रहेगा। ग्रहण का माध्यम काल 8 बजकर 13 मिनट 05 सैकेंड पर होगा और मोक्ष 9 बजकर 43 मिनट 44 सैकेंड पर होगा।





अमावस्या की रात को किसी सुनसान जगह पर जाने से बचना चाहिए खासतौर पर शमशान की तरफ तो भूलकर भी नहीं जाना चाहिए।

अमावस्या के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए। अमावस्या वाले दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और स्नान करने के बाद सूर्य देवता को जल जरूर चढ़ाएं।

अमावस्या पर घर में लड़ाई-झगड़े से बचना चाहिए। अगर आप घर में अमावस्या पर परिवार के सदस्यों से वाद-विवाद करते हैं तो इस दिन पितरों की कृपा नहीं मिलती है इसलिए घर पर शांति का वातावरण बनाएं रखना चाहिए।

अमावस्या पर पति-पत्नी के बीच संबंध नहीं बनना चाहिए। गरुण पुराण के अनुसार अमावस्या पर संबंध बनाने से पैदा होने वाली संतान जीवन में कभी भी सुखी नहीं रह पाती।
__________________________________________________________________-
Share To:

abhishek

Post A Comment:

0 comments so far,add yours

Thanks for comments