_माघ गुप्त नवरात्रि 2017* 

*प्रत्येक वर्ष आने वाले दो नवरात्रों से तो आप सभी लोग परिचित हैं लेकिन इनके अलावा प्रत्येक वर्ष दो और नवरात्री होती हैं जिन्हें गुप्त नवरात्री कहा जाता है। पूर्व काल में इनका ज्ञान केवल उच्च कोटि के साधकों को होता था जो इस समय का उपयोग विशिष्ट साधनाओं को सम्पन्न करने में किया करते थे।*
👣
*गुप्त नवरात्र में पूजा, उपासना सामान्य नवरात्रों के समान ही होती हैा तान्त्रिक समाज में इन नवरात्रों का बहुत ही महत्व है, जो इस समय की लगातार प्रतिक्षा करता है*
👣
*28 जनवरी 2017 ( शनिवार ) घट स्थापना, शैलपुत्री पूजा*
👣
*29 जनवरी 2017 ( रविवार ) द्वितीया ब्रह्मचारिणी पूजा*
👣
*30 जनवरी 2017  ( सोमवार ) तृतीया चंद्रघंटा पूजा*
👣
*31 जनवरी 2017 ( मंगलवार) चतुर्थी कुष्मांडा पूजा*
👣
*01 फरवरी 2017 ( बुधवार ) पंचमी स्कंदमाता पूजा*
👣
*02 फरवरी 2017 ( गुरुवार) षष्ठी कात्यायनी पूजा*
👣
*03 फरवरी 2017 ( शुक्रवार) सप्तमी कालरात्रि पूजा*
👣
*04 फरवरी 2017 ( शनिवार ) अष्टमी महागौरी पूजा, दुर्गा महा अष्टमी पूजा,*
👣
*05 फरवरी 2017 ( रविवार ) नवमी  सिद्धिदात्री पूजा*
👣
*06 फरवरी 2017 ( सोमवार ) दशमी नवरात्री परायण*
👣
*यह है घट स्थापना का समय*
*माघ गुप्त नवरात्री का पहला दिन इस बार 28 January 2017 को पड़ रहा है। इस दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 09:33 बजे से 10:47 बजे तक है।*_________________________________________________________________- __________

Get Your Free News Letter


Share To:

abhishek

Post A Comment:

0 comments so far,add yours

Thanks for comments